बलौदा बाजार: बलौदा बाजार नगर पालिका में 21 वार्ड हैं, जिसमें से भाजपा ने 8 सीटों पर कब्जा जमाया, तो वहीं कांग्रेस 6 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं अन्य पर 7 हैं, जिसमें से 5 JCC (J) के जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं.
विधायक प्रमोद शर्मा से खास बातचीत इस दौरान ETV भारत से JCC (J) विधायक प्रमोद शर्मा ने खास बातचीत की. विधायक ने कहा कि बलौदा बाजार नगर पालिका में कोई ऐसा अध्यक्ष बैठे जो नगर पालिका का विकास कर सके.
8 सीटों पर भाजपा ने की जीत हासिल
साथ ही विधायक ने जोगी कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि पूर्ण बहुमत तो किसी को नहीं मिला है, लेकिन जो विकास कार्य करेगा उसको समर्थन देंगे और अध्यक्ष चुन के बैठाएंगे. बता दें कि भाजपा को 8 सीट मिली है, तो वहीं कांग्रेस को 6 सीट. इसमें से 5 जनता कांग्रेस के कब्जे में गया, तो 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की.