बलौदा बाजार: साफ-सफाई का दंभ भरने वाले बलौदा बाजार शहर के कलेक्ट्रेट के ठीक पीछे ही गंदगी का आंबार लगा है. कलेक्टर कार्यालय के ठीक पीछे स्टेडियम इन दिनों गंदगी और असामाजिक तत्वों का अड्डा बना है. जिसपर निगम और प्रशासन दोनों ध्यान नहीं दे रहा है.
विधायक ने स्टेडियाम को साफ करने का बीड़ा उठाया निगम और प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए बलौदा बाजार के विधायक ने खुद ही स्टेडियम को साफ करने का बीड़ा उठाया. जिसके तहत आज मार्निंग वॉक करते समय विधायक प्रमोद शर्मा स्टेडियम पहुंचे और सुबह-सुबह सफाई अभियान चलाया.
एसडीओपी को निगरानी के निर्देश
विधायक को साफ सफाई करते देख वहां कसरत करने पहुंचे और भी लोगों ने उनका साथ दिया और तेजी से साफ-सफाई अभियान में जुट गए. विधायक के साथ शहर के युवाओं ने भी स्टेडियम में फैले कचरे उठाया. सफाई के दौरान स्टेडियम में शराब की खाली बोतलें और कई आपत्तीजनक सामान भी मिले. जिसे देखते हुए विधायक प्रमोद शर्मा ने एसडीओपी को फोन पर इसकी जानकारी दी और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के साथ स्टोडियम की निगरानी बढ़ाने को कहा.
पढ़े:पिथौरा नगर पंचायत: सड़क को छोड़कर सब ठीक फिर भी जनता नाराज
शाम होते ही लगता है असामाजिक तत्वों का डेरा
बलौदा बाजार का स्टेडियम कलेक्टर कार्यालय के ठीक पीछे है, इससे लगा हुआ शासकीय दाऊ कल्याण महाविद्यालय भी है. शाम होते ही स्टेडियम में असमाजिक तत्वों का डेरा लग जाता है जिसके कारण कॉलेज के छात्र-छात्राएं यहां आने से घबराते हैं.