छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

baloda bazar accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में लिया, युवक की मौके पर ही मौत - पलारी थाना क्षेत्र

बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. महिला का इलाज जारी है. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी की, वह मुख्य सड़क के पास के दीवार में जा घुसी.

baloda bazar accident
बलौदा बाजार में सड़क हादसा

By

Published : Apr 10, 2023, 2:00 PM IST

बलौदाबाजार भाटापारा: जिले में रफ्तार का कहर जारी है. पलारी थाना क्षेत्र के संडी गांव में अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना पर पलारी पुलिस घटना स्थल पहुंच जांच में जुटी है. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पलारी लाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: बलौदा बाजार में कार और स्कूटी की टक्कर, हवा में 12 फीट ऊपर उछला स्कूटी सवार, बाल बाल बची जान


युवक की हुई मौत:बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक तेज रफ्तार ने मोटरसायकल सवार दंपति को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई. जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है. महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि ट्रक ने निजी सीमेंट फैक्ट्री के पास बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना भयानक था कि, तेज रफ्तार ट्रक मुख्य मार्ग स्थित दीवार में जा घुसी.

Balrampur Road Accident: दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत, एक युवक की मौत

बलरामपुर के कुसमी थाना क्षेत्र में रविवार शाम दो बाइक सवार की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. दो युवक गंभीर रूप से घायल है. घायलों को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details