छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर लोग

बिलाईगढ़ से बलौदाबाजार जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर हालत में है. सड़क पर बने गड्ढों की वजह से यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

जर्जर हालत में सड़क

By

Published : Nov 12, 2019, 5:50 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 8:10 PM IST

बिलाईगढ़/बलौदाबाजार : बिलाईगढ़ ब्लॉक मुख्यलाय को बलौदाबाजार से जोड़ने वाली सड़क बदहाल स्थिति में है. राहगीर जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहें है. अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक इस सड़क से आना-जाना करते हैं. लेकिन सड़क पर बने गड्ढों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा. खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.

जर्जर हालत में सड़क

बिसनपुर के पवनी होते हुए बलौदाबाजार जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है. सड़क पर बने गड्ढे हादसे को न्योता दें रहे हैं. सात साल पहले इस सड़क का निर्माण किया गया था. लेकिन एक साल भी सड़क टिक नहीं सकी. पिछले पांच साल से यहां के लोग जान हथेली पर रखकर सफर करने को मजबूर हैं. अगर समय पर सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

पढ़ें :मजदूरों की गाढ़ी कमाई पर बैंककर्मी ने डाला डाका, FIR के बाद आरोपी फरार

कोई नही दें रहा ध्यान, ग्रामीणों में गुस्सा

स्थानीय लोगों ने बताया कि 'बिलाईगढ़ SDM केएल सोरी और बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक चंद्रदेव राय इसी रास्ते से सफर करते हैं. इसके बाद भी मामले में ध्यान नहीं दिया जा रहा है'. जिससे ग्रामीणों में गुस्सा है.

Last Updated : Nov 12, 2019, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details