बिलाईगढ़: ब्लॉक मुख्यालय से महज एक किलोमीटर दूर पवनी से खजरी जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. इससे स्कूली बच्चों से लेकर ग्रामीणों और राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण हमेशा दुर्घटना का डर भी बना रहता है.
ग्रामीणों ने बताया कि, 'पिछले 5 साल पहले प्रधानमंत्री योजना के तहत सड़क निर्माण कराया गया था, जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. इसके बाद आज तक किसी इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है.'