बलौदा-बाजार: भाटापारा में लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. वहीं रहवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश की वजह से पूरा इलाका पानी से लबालब हो गया है. साथ ही पानी की निकासी नहीं होने की वजह से लोग डर के साये में रहने को मजबूर हैं.
बारिश की वजह से भाटापारा से लगभग 15 किलोमीटर दूर सिनोधा ग्राम पंचायत के दर्जनों परिवार के घर पानी में डूबे हुए हैं. इसके कारण न ही उनके रहने का ठिकाना है और न ही सामान रखने की जगह बची है. बच्चे भी बीमारी के साये में रहने को मजबूर हैं. इन तमाम असुविधाओं के बावजूद इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. अधिकारी न ही कोई सूध ले रहे हैं और न ही इन इलाकों का दौरा करने आ रहे हैं.