छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा-बाजार: बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, दर्जनों परिवार के घर पानी में डूबे - बलौदा-बाजार न्यूज

बलौदा-बाजार में बारिश का कहर जारी है. इलाके में भारी बारिश की वजह से भाटापारा से लगभग 15 किलोमीटर दूर सिनोधा ग्राम पंचायत के दर्जनों परिवार के घर पानी में डूब गए हैं. इसके बावजूद अधिकारी कोई सूध नहीं ले रहे हैं.

बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त

By

Published : Aug 14, 2019, 7:30 AM IST

Updated : Aug 14, 2019, 1:54 PM IST

बलौदा-बाजार: भाटापारा में लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है. वहीं रहवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश की वजह से पूरा इलाका पानी से लबालब हो गया है. साथ ही पानी की निकासी नहीं होने की वजह से लोग डर के साये में रहने को मजबूर हैं.

बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, दर्जनों परिवार के घर पानी में डूबे

बारिश की वजह से भाटापारा से लगभग 15 किलोमीटर दूर सिनोधा ग्राम पंचायत के दर्जनों परिवार के घर पानी में डूबे हुए हैं. इसके कारण न ही उनके रहने का ठिकाना है और न ही सामान रखने की जगह बची है. बच्चे भी बीमारी के साये में रहने को मजबूर हैं. इन तमाम असुविधाओं के बावजूद इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. अधिकारी न ही कोई सूध ले रहे हैं और न ही इन इलाकों का दौरा करने आ रहे हैं.

हैंडपंप से निकल रहे कीड़े

इतना ही नहीं बारिश की वजह से हैंडपंप से पानी के साथ-साथ कीड़े निकलने की भी शिकायत सामने आई है. पानी में डूबे घरों के लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा डर उन्हें बच्चों की सेहत का है. उन्होंने आगे बताया कि घुटनेभर पानी में उन्हें दिनभर रहना पड़ता है. सोने के लिए भी पड़ोसियों के घरों में जाना पड़ता है.

Last Updated : Aug 14, 2019, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details