बलौदाबाजार : जिले में 2 अक्टूबर से वन विभाग की तरफ से वन्य जीव संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है. इस सिलसिले में शुक्रवार को कसडोल उप वनमंडल की ओर से एक जागरूकता रैली निकाली गई. जिसमें स्कूली बच्चों के साथ पर्यावरणविद, एनजीओ और आम लोग शामिल हुए
वन्य जीव संरक्षण सप्ताह : रैली के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश - बलौदाबाजार जिले में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह
बलौदाबाजार जिले में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के दौरान जागरुकता रैली निकाली गई. जिसमें स्कूली बच्चों के साथ-साथ पर्यावरणविद, एनजीओ के सदस्यों और आम लोगों ने शिरकत की.
![वन्य जीव संरक्षण सप्ताह : रैली के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4648305-thumbnail-3x2-img.jpg)
बलौदाबाजार में निकाली गई जागरुकता रैली
बलौदाबाजार में निकाली गई जागरुकता रैली
रैली कसडोल उप वनमण्डल कार्यालय से शुरू हुई और शहर के प्रमुख चौक चौराहों से गुजरकर वापस उपवनमंडल कार्यालय में समाप्त हुई. रैली के जरिए लोगों को पॉलीथिन का उपयोग न करने का भी संदेश दिया गया.
वहीं जिले में पूरे सप्ताह लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिये तरह- तरह के आयोजन किए जा रहे हैं ताकि वन्य जीव के संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण का संतुलन बना रहे
Last Updated : Oct 4, 2019, 6:00 PM IST