सारंगढ़-बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में लूट की घटना को सुलझाने में बड़ी सफलता हासिल की है. मामले में पुलिस ने एक ऑटो ड्राइवर समेत उसके साथी को गिरफ्तार किया है. ड्राइवर ने सवारी के सिर पर रॉड से हमला किया था. इसके बाद सवारी का मोबाइल, लैपटॉप, नकदी रकम समेत दूसरे सामान लेकर भाग गया था.जिसकी शिकायत पुलिस में हुई थी. पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.दोनों के नाम विनीत गिरी और दीपक यादव है. पुलिस ने दोनों के पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है.
कब हुई थी घटना :अक्सर आप जब भी रेल या बस का सफर करते हैं तो शहर में आवागमन के लिए ऑटो या टैक्सी का ही इस्तेमाल करते होंगे.लेकिन बिलाईगढ़ एक यात्री को ऑटो की सवारी महंगी पड़ गई. क्योंकि ऑटो ड्राइवर ने सवारी के साथ पहले मारपीट की.फिर उसका सामान और नकदी लेकर भाग गए. इस घटना के शिकार हुए बिलासपुर अनमोल बिस्किट फैक्ट्री में काम करने वाले शशि मिश्रा.जिनसे बिलाईगढ़ में रायपुर के संतोषी नगर निवासी दीपक यादव और विनीत गिरी ने लूटपाट की थी.