ATM Cash Loot Case In Balodabazar : बलौदाबाजार में एटीएम काटकर लाखों की चोरी, हथबंद थाना क्षेत्र का मामला - बलौदाबाजार पुलिस
ATM Cash Loot Case In Balodabazar बलौदाबाजार भाटापारा के हथबंद में चोरों ने एटीएम मशीन पर हाथ साफ कर दिया. इस एटीएम से चोरों ने करीब 6 लाख रुपयों की चोरी की है. जिसका सुराग पुलिस ढूंढ रही है. Balodabazar Crime News
एटीएम काटकर लाखों की चोरी
By
Published : Jul 8, 2023, 4:44 PM IST
बलौदाबाजार-भाटापारा :बलौदाबाजार पुलिस कोचोरों ने एक बार फिर बड़ी चुनौती दी है. हथबंद थाना क्षेत्र में चोरों ने जिला सहकारी ग्रामीण बैंक के एटीएम को निशाना बनाया है. इस एटीएम से लाखों रुपए के चोरी होने की आशंका है. इस घटना के बाद से पुलिस की गश्ती पर सवाल उठने लगे हैं.
एटीएम कैश लूट कांड के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस :इस घटना को पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने गंभीरता से लिया है. एटीएम कैश लूट कांड के बाद एसपी, और SDOP आशीष अरोरा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों घटना स्थल पर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है.
''पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अभी बैंक के अधिकारी नहीं आये हैं. उनके आने के बाद पता चलेगा कि एटीएम सेंटर में कितना कैश था. फिलहाल पुलिस चोरों का सुराग तलाश रही है.''आशीष अरोरा SDOP भाटापारा
दो दिन पहले ही एटीएम सेंटर में डाया गया था कैश : हथबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत जिला सहकारी ग्रामीण बैंक के एटीएम में 2 दिन पहले 6 लाख रुपये बैंक ने डाले थे. इसी एटीएम को तोड़कर चोरों ने रुपए निकाले हैं.जिसके बाद पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही हथबंद में थाना बना है. जिसके बाद ये पहली बड़ी घटना सामने आई है.इसके पहले एटीएम तोड़कर रुपये चोरी करने की घटना सिमगा क्षेत्र में हुई थी. जिसके चोर भी पुलिस की पहुंच से दूर थे. लेकिन दबाव के बाद पुलिस ने कड़ी मेहनत करके चोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.