छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पलारी थाना के एएसआई देवनाथ वर्मा की सड़क हादसे में मौत

रात्रि गश्त के दौरान पलारी थाना के एएसआई देवनाथ वर्मा को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में एएसआई देवनाथ वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.

ASI Devnath Verma
ASI Devnath Verma

By

Published : Mar 11, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 12:09 PM IST

बलौदा बाजार: सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कभी खुद की गलती से तो कभी सामने वाले की गलती से लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा रहे हैं. देर रात एक और पुलिसकर्मी दूसरी की गलती का शिकार हो गया. पलारी थाना में पदस्थ एएसआई देवनाथ वर्मा अपनी बाइक से रात्रि गश्त पर थे, तभी किसी वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

ASI Devnath Verma

हादसे में एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई है. एएसआई देवनाथ वर्मा के शव को जिला अस्पताल लाया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया. अभी 20 दिन पहले भी एक पुलिस वाले की बस की टक्कर से जान गई थी. हाल ही में दो नाबालिग बच्चे गाड़ी की टक्कर से दुनिया छोड़कर चले गए थे. जिले में लगातार सड़क हादसों से यातायात अब सुरक्षित नहीं दिख रहा है.

जांजगीर-चांपा: ट्रैक्टर पलटने से तीन युवकों की मौत, गांव में मातम

दो महीने पहले ही हुई थी पलारी पोस्टिंग

हादसा तब हुआ जब एएसआई देवनाथ वर्मा रात्रि गश्त पर निकले थे. तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई. गश्त के दौरान एएसआई देवनाथ वर्मा अपनी वर्दी में थे. जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन की पता तलाश की जा रही है. एएसआई देवनाथ वर्मा अभनपुर के रहने वाले थे और दो महीने पहले ही पलारी में पोस्टिंग हुई थी.

Last Updated : Mar 12, 2021, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details