बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में इन दिनों साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा है. इस दौरान हैकरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे अब पुलिसवालों की आईडी भी हैक करने लगे हैं. ताजा मामले में बलौदाबाजार के सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई देवनाथ वर्मा का फेसबुक आईडी हैकरों ने हैक कर लिया है.
एएसआई देवनाथ वर्मा का फेसबुक आईडी हैक लॉकडाउन के बीच लगातार फेसबुक हैक करने के मामला सामने आ रहे हैं. अब पुलिस वाले भी इस हैकर का शिकार होते जा रहे हैं. बलौदा बाजार सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक देवनाथ वर्मा की फेसबुक आईडी हैकरों ने हैक कर ली है और फेसबुक के माध्यम से सभी मित्र और परिजनों से रुपये की मांग की जा रही है.
देवनाथ वर्मा ने बताया कि मुझे अभी तक कई लोगों के फोन आ चुके हैं और इस बारे में पूछा गया है. उन्होंने लोगों से कहा है कि मैंने किसी से पैसे नहीं मांगे हैं. मेरी आईडी से कोई आज्ञात आरोपी सभी से रुपये मांग रहा है. उन्होंने अपने मित्र और परिजनों से किसी भी अज्ञात आईडी में कैश ट्रांसफर नहीं करने की अपील की है.
पढ़ें: EXCLUSIVE : साइबर एक्सपर्ट मोनाली गुहा ने बताये ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाए
आरोपी पर कार्रवाई
उन्होंने साइबर क्राइम को अपनी आईडी बंद करवाने के लिए आवेदन दिया है. साथ ही हैकर के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की भी बात कही है. इस वारदात पर सिटी कोतवाली थाना के प्रभारी विजय चौधरी का कहना है कि लगातार इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है. इस मामले में साइबर क्राइम और सिटी कोतवाली द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
साइबर हैकर के निशाने से एसे बचें
साइबर हैकर की ओर से की जा रही इनवॉइस ठगी से बचने के लिए कॉर्पोरेट सेक्टर और तमाम कंपनियों को ई-मेल सिक्योरिटी पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही प्रत्येक कंप्यूटर सिस्टम में एंटी वायरस को डिसएबल न कर इनेबल रखें. वहीं, पायरेटेड एंटीवायरस कंप्यूटर में इंस्टॉल न करें, ऐसे पायरेटेड एंटी वायरस क्रैश हो जाते हैं और वह भी साइबर हैकर को बुलावा देते हैं.
- स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं
- अल्फाबेट और कोडिक की-बोर्ड यूज करें
- जरूरत से ज्यादा एप इंस्टॉल न करें
- नोटिफिकेशन को भी ब्लॉक करके रखें
- पासवर्ड अलग-अलग रखें
- समय-समय पर पासवर्ड चेंज करें
- पासवर्ड बनाते समय खास ध्यान रखें
- पर्सनल इंफॉर्मेशन से जुड़े पासवर्ड किसी को न बताएं