छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Baloda Bazar: बलौदा बाजार में दो अलग अलग जगहों पर आगजनी - करही बाजार के बस स्टैंड

बलौदा बाजार में दो अलग अलग जगहों पर आग लगने का घटना सामने आई है. पहला मामला बलौदा बाजार के पलारी थाना क्षेत्र से सामने आया. यहां छेरकापुर गांव के एक घर में आग लग गई. इस आग में एक महिला के झुलसने की सूचना है. दूसरा मामला करही बाजार के बस स्टैंड के पास का है. यहां भी एक घर में आग लग गई.

Arson in Baloda Bazar
आगजनी

By

Published : Apr 20, 2023, 2:28 PM IST

बलौदा बाजार

बलौदा बाजार:बलौदा बाजार में एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर आगजनी का मामला सामने आया है. हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. एक घटना पलारी थाना क्षेत्र का है. जबकि दूसरी घटना करही बाजार का है. इन दोनों जगहों पर हुई आगजनी का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है.

ये है पहला मामला: बलौदा बाजार के पलारी थाना क्षेत्र के छेरकापुर गांव के एक घर में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि थोड़ी देर की लगी आग से पूरा इलाका धुंआ-धुंआ हो गया. आग की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी. तकरीबन तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को हुई काफी दिक्कतें:छेरकापुर गांव के घर लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ये घर ऐसी जगह पर था जहां गाड़ियों का पहुंच पाना मुश्किल था. दमकलकर्मी दूसरे के छतों पर चढ़कर आग को बुझा रहे थे. ये आग कैसे लगी? किसी को नहीं पता. आग देखकर घर के लोग बाहर आ गए.

एक महिला को लगी आग: इस बीच एक महिला के झुलसने की सूचना है. अचानक आग लगने से घबरायी महिला घर में रखे धान के कट्टे को बाहर निकाल रही थी. उसी वक्त उपर से आग लगी लकड़ी उसके ऊपर गिर गयी. जिससे महिला झुलस गयी. तत्काल उसे बाहर निकाला गया. महिला को जिला अस्पताल भेजा गया. फिलहाल महिला की हालत स्थिर है. पलारी पुलिस मामले की जांच मे जुटी है.

यह भी पढ़ें:Acid attack: बस्तर के शादी समारोह में एसिड अटैक, दूल्हा और दुल्हन समेत 12 लोग घायल

ये है दूसरी घटना:वहीं, दूसरी घटना देर रात करही बाजार के बस स्टैंड के पास का है. यहां भी एक घर में आग लग गई. आग काफी तेजी से फैलने लगी. भयावह आग से कुछ ही देर में सबकुछ जलकर खाक हो गया. आसपास के लोगों ने करही पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर बलौदा बाजार फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. देर रात कर आग पर काबू पा लिया गया. इस आगजनी में किसी के जनहानि की कोई सूचना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details