बलौदा बाजार:बलौदा बाजार में एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर आगजनी का मामला सामने आया है. हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. एक घटना पलारी थाना क्षेत्र का है. जबकि दूसरी घटना करही बाजार का है. इन दोनों जगहों पर हुई आगजनी का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है.
ये है पहला मामला: बलौदा बाजार के पलारी थाना क्षेत्र के छेरकापुर गांव के एक घर में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि थोड़ी देर की लगी आग से पूरा इलाका धुंआ-धुंआ हो गया. आग की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी. तकरीबन तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को हुई काफी दिक्कतें:छेरकापुर गांव के घर लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ये घर ऐसी जगह पर था जहां गाड़ियों का पहुंच पाना मुश्किल था. दमकलकर्मी दूसरे के छतों पर चढ़कर आग को बुझा रहे थे. ये आग कैसे लगी? किसी को नहीं पता. आग देखकर घर के लोग बाहर आ गए.