बलौदाबाजार: एक सिविल सर्जन का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. रिपोर्ट आने के बाद से इलाके में दहशत फैल गया है. डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद उनके निजी अस्पताल को सील कर दिया गया है. इसके अलावा आस-पास के दुकानों पर ताला भी लगा दिया गया है. डॉक्टर बलौदाबाजार के रहने वाले हैं और रोज बलौदाबाजार से रायपुर आना जाना कर रहे थे.
डॉक्टर आरंग के बस स्टैंड में अपना एक निजी अस्पताल भी संचालित कर रहे थे, जिसे फिलहाल सील कर दिया गया है. इसके अलावा उन्हें इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
निजी अस्पताल सील
बताते हैं, संक्रमित मिले डॉक्टर हर रविवार को अपने निजी अस्पताल में मरीजों का इलाज करते थे. जिसके कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या आम दिनों की तुलना ज्यादा रहती थी. डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उनके अस्पताल में इलाज कराने गए सभी मरीजों को शक के घेरे रखा गया है. फिलहाल प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती 13 मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर अस्पताल को सील कर दिया है. वहीं अस्पताल के तमाम स्टॉफ का आरटीपीसीआर टेस्ट कर सभी को होम आइसोलेट करना शुरू कर दिया है.