बलौदाबाजार : जिला मुख्यालय में मंगलवार को खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए संभाग स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया.
बलौदाबाजार : राशन कार्ड नवीनीकरण, 15 जुलाई से 29 जुलाई तक लिए जाएंगे आवेदन
राशन कार्ड्स का नवीनीकरण होना है.राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन 15 जुलाई से 29 जुलाई तक स्वीकार्य किए जाएंगे.
राशन कार्ड नवीनीकरण, 15 जुलाई से 29 जुलाई तक लिए जाएंगे आवेदन
जिले में कुल 3 लाख 11 हजार राशनकार्डधारी हैं, जिनके राशन कार्ड्स का नवीनीकरण होना है. राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन 15 जुलाई से 29 जुलाई तक स्वीकार्य किए जाएंगे.
जिला खाद्य अधिकारी राकेश गोलछा ने बताया कि, 'ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं. वहीं दो तीन वार्डो पर भी टीम बनाई गई है. वहीं भरे हुए राशनकार्ड प्राप्त होने के बाद उसकी ऑनलाइन एंट्री की जाएगी.