बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ में डॉक्टर की मनमानी से गांव वाले परेशान हैं. लोगों का कहना है कि उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अपनी मर्जी से आता है और जब मन करता है तभी इलाज करता है. लोगों का आरोप है कि सरकारी डॉक्टर के इलाज न करने की वजह से उन्हें मजबूरन झोलाछाप डॉक्टर के पास जाना पड़ता है.
गांव वालों ने कई बार बिलाईगढ़ बीएमओ से इस बात की शिकायत की है. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मौसम में बदलाव की वजह से लोग बीमारियों से पीड़ित है लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की मनमानी के चलते उन्हें भटकना पड़ता है.