बालौदाबाजार: बिलाईगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह कोरोना महामारी के इस दौर में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं, लेकिन सरकार उन्हें कोई सुविधा नहीं दे रही है. कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि अन्य सरकारी-गैर सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को बीमा सहित कई सुविधाएं मिल रही हैं, सरकार उन्हें भी वह सुविधाएं मुहैया करवाए.
बिलाईगढ ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ ने तहसीलदार को प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केन्द्र एवं राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग के नाम 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की ड्यूटी संक्रमण से प्रभावित और अन्य राज्यों से आने-जाने वालों की जानकारी के लिए लगाई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना नियंत्रण और बचाव की जानकारी भी वे नियमित रूप से सरकार को दे रही हैं.