छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उम्मीदवारों के ऐलान के बाद बिछी सियासी बिसात, बलौदाबाजार से कौन मारेगा मैदान - बीजेपी

चुनावी मौसम के आते ही राजनीतिक दलों से लेकर जनता में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. हम आपको बताएंगे कि इस वक्त बलौदाबाजर की सियासी फिजा में कैसी बयार बह रही है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 27, 2019, 5:41 PM IST

Updated : Mar 27, 2019, 8:55 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए अपने-अपने दावे कर रही हैं. बता दें कि जिले में दो लोकसभा क्षेत्र आते हैं और दोनों में ही राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.

बूथ मैनेजमेंट पर दिया जा रहा ध्यान
जिले में आने वाली जांजगीर-चांपा और रायपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद राजनीतिक दलों ने जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. बता दें कि पार्टियों की ओर से बूथ लेवल से लेकर हर स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है.

वीडियो


नए प्रत्याशी पर खेला दांव
बता दें कि जिले की चार विधानसभा सीटों में बिलाईगढ़ और कसडोल विधानसभा जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यहां से कांग्रेस ने प्रत्याशी के रूप में रवि भारद्वाज को मैदान में उतारा है, तो वहीं बीजेपी ने गुहाराम अजगले को प्रत्याशी घोषित किया है.


मेयर वर्सेज एक्स मेयर
बलौदा बाजार और भाटापारा विधानसभा, रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, यहां से कांग्रेस ने रायपुर महापौर प्रमोद दुबे को टिकट दिया है, तो वहीं बीजेपी ने पूर्व महापौर सुनील सोनी पर भरोसा जताया है.


इन मुद्दों पर लड़ा जाएगा चुनाव
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जहां एक ओर लगातार कार्यकर्ताओं की बैठकें ले रही हैं, वहीं कार्यकताओं में भी अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. भाजपा कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनने के लिए काम कर रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की जुगत में लगे हैं.

Last Updated : Mar 27, 2019, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details