बलौदाबाजार: कसडोल के अमिष डहरिया ने अपने बेटे के जन्मदिन पर सीएम रिलीफ फंड में 21 हजार रुपये दान किए हैं. ताकि कोरोना से जंग और वैक्शीनेशन में इसका उपयोग हो सके. अमिष डहरिया ने अपने परिवार के साथ यह पूरा फैसला लिया. अमिष ने तहसीलदार से मुलाकात कर इस पैसे को सीएम राहत कोष में जमा कराया. अमिष ने इस अवस पर कहा कोरोना संक्रमण का काल चल रहा है. लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा बेटे के जन्मदिन पर फिजूलखर्ची के बजाय जरूरी काम के लिए दान करना जरूरी समझा.
फिजूलखर्ची की बजाय सरकार की मदद को आगे आए अमिष
अमिष का कहना है कि कोरोना से जंग में वैक्सीनेशन एक मात्र उपाय है. सरकार को वैक्सीनेशन खरीदने के लिए राशि की जरूरत है. ऐसे में सरकार के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए उन्होंने 21 हजार रुपये सीएम रिलीफ फंड में दान देकर एक छोटी सी मदद की कोशिश की है. इसके साथ ही अमिष डहरिया ने सभी लोगों से निवेदन भी किया है कि वह फिजूलखर्ची को रोककर सरकार की मदद के लिए आगे आए. तभी कोरोना से इस लड़ाई में प्रदेश और देश की जीत हो सकेगी. उन्होंने कहा कि हमने जो आज एक शुरुआत की है. उसे सबको आगे बढ़ाना चाहिए.