छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी छुट्टी के दिन भी खुलेंगे सभी वैक्सीनेशन सेंटर

बलौदाबाजार में कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के लिए अब सरकारी छुट्टी के दिन भी टीके लगाये जायेंगे. यह व्यवस्था अभी अप्रेल के लिए की गई है.

Vaccination in baloda bazar
सरकारी छुट्टी के दिन भी खुलेंगे सभी वैक्सीनेशन सेंटर

By

Published : Apr 1, 2021, 10:05 PM IST

बलौदाबाजार:कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अहम फैसला लिया गया है. जिले में कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के लिए अब सरकारी छुट्टी के दिन भी टीके लगाये जायेंगे. यह व्यवस्था अभी अप्रेल के लिए की गई है. जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. अप्रैल में रविवार सहित सभी सरकारी अवकाश के दिन टीकाकरण केंद्र खुले रहेंगे और वैक्सीनेशन किया जाएगा.

बलौदाबाजार में कोरोना टीकाकरण

62 टीकाकरण केंद्रों में लगाया जा रहा टीका

जिले में गुरुवार से 45 साल या इससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू हो चुका है. जिले में इसके लिए 62 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से 60 सरकारी और 2 निजी अस्पताल में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है. CMHO डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर में जिला अस्पताल बलौदाबाजार, सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुछ हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर भी शामिल है.

सफाईकर्मी डोर-टू-डोर लोगों से कर रहे वैक्सीनेशन की अपील

टीकाकरण के प्रति लोगों में दिखा उत्साह

पहले ही दिन करीब 7 हजार लोगों ने टीकाकरण कराया. कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले के सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ और स्वास्थ्य विभाग की आपात बैठक लेकर टीकाकरण के बारे में जानकारी भी ली है. उन्होंने टीकाकरण केन्द्रों में भीड़ नियंत्रण करने और टीकाकरण के लिए आए हितग्राहियों के बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details