छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि विभाग की कार्रवाई, भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवाईयां जब्त

बलौदाबाजार में कृषि विभाग की उड़नदस्ता टीम ने शनिवार को साईं कृषि केंद्र में छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान दवाई दुकान से एक्सपायरी डेट की कीटनाशक जब्त की गई है. साथ ही दुकान मालिक को लाइसेंस निरस्त करने के लिए नोटिस दिया गया है.

Agriculture Department seized pesticide of expiry date in balodabazar
कृषि विभाग के उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई

By

Published : Jul 11, 2020, 10:58 PM IST

बलौदाबाजार: कृषि विभाग की उड़नदस्ता टीम ने शनिवार को कसडोल विकासखंड के नरधा साईं कृषि सेवा केंद्र में छापेमार कार्रवाई की है. इस दौरान दुकान में एक्सपायरी कीटनाशक दवाई के साथ कई अनियमितताएं सामने आई है. वहीं एक्सपायरी दवाइयां बरामद करने के साथ ही दुकान मालिक को लाइसेंस निरस्त करने के लिए नोटिस दिया गया है.

कृषि विभाग के उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई

बता दें कि मानसूनी हवाओं की सही दशा और अच्छी बारिश के कारण कृषि काम तेजी से चल रहे हैं. खेती के लिए आदान सामग्री का बाजार भी उछाल मार रहा है. ऐसी हालत में किसानों की मजबूरी का फायदा उठाने कुछ व्यापारी भी सक्रिय हो गए हैं, लेकिन उनके इस तरह के गलत मंसूबों को पूरा नहीं होने देने के लिए किसानों के पक्ष में कृषि विभाग ने भी कमर कस ली है.

कलेक्टर के निर्देश पर की गई कार्रवाई

कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिला स्तरीय और विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ते की टीम को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है. इसी कड़ी में कृषि उप संचालक वीपी चौबे के नेतृत्व में उड़नदस्ता की टीम ने शनिवार को नरधा विकासखंड के कसडोल स्थित साईं कृषि सेवा केंद्र में दबिश दी. निरीक्षण के दौरान दुकान में किसान ई-स्टोर में स्टॉक बुक, निर्धारित प्रपत्र में बिल बुक और डिस्प्ले बोर्ड प्रदर्शित नहीं होना पाया गया.

पढ़ें:SPECIAL: गुटखा-तंबाखू से सेहत खराब होने का ही नहीं कोरोना संक्रमण का भी बढ़ा खतरा

वहीं एक्सपायरी दवाइयां भी दुकान में बेचने के लिए रखी हुई पाई गई, जो कि कीटनाशक अधिनियम 1968 की प्रावधानों का खुला उल्लंघन है. इसपर टीम ने दुकान मालिक को नोटिस देकर 3 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है. वहीं अगर 3 दिन के अंदर जवाब नहीं दिया जाएगा तो एक तरफा कठोर कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है. उड़नदस्ता टीम में सहायक संचालक कृषि एसएस पैकरा, SDO जयइंद्र कंवर, कीटनाशक निरीक्षक एमके पैकरा, एडीओ पीके घृतलहरे और आरएईओ बी प्रजापति शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details