छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बलौदाबाजार: बारिश और बीमारियों से खराब हो रही फसलें, कृषि दवा दुकान खोलने के आदेश

By

Published : Sep 28, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 10:57 AM IST

किसानों की परेशानियों और फसलों की हालत देखते हुए कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने टोटल लॉकडाउन होने के बाद भी जिले सभी कृषि दुकानों को खोलने की छूट दी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से फसल बर्बाद होने की कगार पर हैं और कई बीमारियों ने फसलों को घेर लिया है.

farmers facing problem in balodabazar
बारिश और बीमारियों से खराब हो रही फसलें

बलौदाबाजार:बिलाईगढ़ क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हुई बारिश से धान की फसल जमीन पर गिर कर सड़ने लगी है. बदले मौसम की वजह से फसलों को कई बीमारियां भी हो रही है, जिससे किसान चिंतित हैं. किसानों की परेशानियों और फसलों की हालत देखते हुए कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने टोटल लॉकडाउन होने के बाद भी जिले के सभी कृषि दुकानों को खोलने की छूट दी है.

बारिश और बीमारियों से खराब हो रही फसलें

आदेश के मुताबिक जिले की सभी कृषि दुकानें दिन में दो घंटे के लिए खुली रहेंगी. जिससे किसान अपनी फसलों के लिए दवाइयां खरीद सकें.

फसलों को हो रही बीमारी

बिलाईगढ़ क्षेत्र में बीते दिनों हुई बारिश के चलते किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है. कहीं पर किसानों के खेत में धान पूरी तरह से सो गए हैं, तो कहीं खेतों में लगी फसलों में कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो गई हैं. फसल बचाने के लिए किसान गिरी हुई फसलों को उठाकर उसे जड़ी बांधकर खड़ा कर सड़ने से बचाने की जुगत में लगे हैं. इससे किसानों को नुकसान कम होगा. इस तरह का काम किसान उन खेतो में ज्यादा करते हैं, जहां पानी की निकासी में देरी होती है. बहुत से किसान फसल गिर जाने पर खेतों का पानी खाली कर देते हैं जिससे फसल खराब होने से बच जाती हैं.

पढ़ें- लॉकडाउन इफेक्ट्स: खेतों में बर्बाद हो रही फसल, सरकार से मदद की गुहार

इन दिनों बिलाईगढ़ क्षेत्र में किसान फसल को बचाने के लिए जद्दोजहद में लगे हुए हैं. किसानों ने कलेक्टर से कृषि दवा दुकान को खोलने की मांग करनी पड़ी. जिसके बाद संपूर्ण लॉकडाउन होने के बाद भी कलेक्टर सुनील जैन ने जिले में सभी कृषि दवा दुकान सुबह 8 से 10 बजे दो घंटे तक खोलने का आदेश जारी किया है. जिससे किसानों को किसी भी तरह की खेती करने में समस्या ना हो.

किसानों और कृषि दुकान संचालकों ने जिला कलेक्टर से कृषि दवा दुकान में लग रहे किसानों की भीड़ को देखते हुए दुकान खोलने के समय को दो घंटे से बढ़ा कर 4 घंटा खोलने की मांग की है, ताकि सभी किसानों को दवा खरीदने में किसी प्रकार की तकलीफ ना हो.

Last Updated : Sep 28, 2020, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details