भाटापारा को अलग जिला बनाने की मांग हुई तेज बलौदा बाजार:भाटापारा अधिवक्ता संघ भाटापारा को अलग जिला बनाने की मांग को लेकर मैदान में उतर चुके हैं. शुक्रवार को अधिवक्ता संघ ने अलग जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन किया. न्यायालय परिसर में वकीलों ने भाटापारा को जिला घोषित करने के लिए आवाज उठाई.
सीएम के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से पहले आंदोलन:भाटापारा में जल्द ही सीएम बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम होना है. इसके ठीक पहले अधिवक्ता संघ ने भाटापारा को अलग जिला बनाने के लिए आंदोलन छेड़ दिया है. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र यदु ने कहा, " आगामी भेंट मुलाकात में यदि भाटापारा को अलग जिला घोषित नहीं किया गया तो अधिवक्ता संघ उग्र आंदोलन करेगा."
40 साल पहले हुई थी पहल:अधिवक्ता संघ के अनुसार 40 वर्ष पूर्व दुबे आयोग ने भाटापारा को अलग जिला बनाने की पहल की थी, लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आज तक ये काम लंबित है. इस बीच कई सरकारें आई और गई लेकिन भाटापारा को अलग जिला नहीं बनाया जा सका.
यह भी पढ़ें;Corona in Balodabazar बलौदाबाजार CMHO ने कर्मचारियों को दिया कारण बताओ नोटिस, सैलरी काटने का भी निर्देश
सीएम ने दिया था आश्वासन:बलौदा बाजार-भाटापारा जिला छत्तीसगढ़ राज्य का एक जिला है. इसका मुख्यालय बलौदा बाजार है. ये जिला रायपुर मण्डल का भाग है. बलौदा बाजार जिला पहले रायपुर का हिस्सा हुआ करता था. साल 2012 में इसे एक अलग जिला बना दिया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार बनने से पहले भाटापारा को अलग जिला बनाने की बात कही थी. उससे पहले भी भाजपा सरकार में भाटापारा को अलग जिला बनाये जाने की बात कही गई थी. इस बीच 7 नये जिले बन गये लेकिन भाटापारा को अब तक जिला नहीं बनाया जा सका है. इस क्षेत्र में भाटापारा सबसे बड़ा है.