बलौदाबाजार :जिले में सभी इलाकों में स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन सोहागपुर से दुर्ग मार्ग के शुक्लाभाटा गांव में गंदगी का अंबार फैला हुआ है. रोड के चारों तरफ कीचड़ जमा हुआ है, जिससे राहगीरों के साथ स्थानीय लोग भी परेशान हैं.
ग्रामीणों ने बताया है कि सड़क की ये स्थिति पिछले 5 साल से बनी हुई है, लेकिन आज तक प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. वहीं मुख्य मार्ग में नल-जल योजना के लिए बिछाई गईए पाइप लाइन को कीचड़ का कारण बताया जा रहा है.