छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार : कीचड़ से सनी सड़क से ग्रामीण परेशान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - कई बार इस रोड की मांग की

सड़क पर कीचड़ जमा रहने से ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

administration irresponsible regarding condition of roads
रोड की बदहाली से ग्रामीण परेशान

By

Published : Dec 5, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 3:35 PM IST

बलौदाबाजार :जिले में सभी इलाकों में स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन सोहागपुर से दुर्ग मार्ग के शुक्लाभाटा गांव में गंदगी का अंबार फैला हुआ है. रोड के चारों तरफ कीचड़ जमा हुआ है, जिससे राहगीरों के साथ स्थानीय लोग भी परेशान हैं.

ग्रामीणों ने बताया है कि सड़क की ये स्थिति पिछले 5 साल से बनी हुई है, लेकिन आज तक प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. वहीं मुख्य मार्ग में नल-जल योजना के लिए बिछाई गईए पाइप लाइन को कीचड़ का कारण बताया जा रहा है.

रोड की बदहाली से ग्रामीण परेशान

पढ़े:लाखों की ठगी करने वाले 6 आरोपियों को ओडिशा से सूरजपुर लाई पुलिस

सड़क निर्माण की मांग
ग्रामीणों ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से कई बार इस सड़क को ठीक करवाने की मांग की है, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. स्कूली बच्चे भी इस कीचड़ से भरे रास्ते पर जाने के लिए मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य मार्ग में पानी निकासी की सुविधा होने से रोड की स्थिति ठीक हो जाएगी.

Last Updated : Dec 5, 2019, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details