छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी में जुटा प्रशासन - Corona in Baloda Bazar

बलौदाबाजार में कोरोना के केस घट रहे हैं. जिला प्रशासन तीसरी लहर (third wave) की आशंका को देखते हुए तैयारियों में जुटा हुआ है. जिले में बच्चों के लिए डेडिकेटेड अस्पताल के साथ ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) लगाने की तैयारी है.

Administration preparing to fight third wave in Baloda Bazar
बलौदा बाजार में तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी में जुटा प्रशासन

By

Published : Jun 10, 2021, 10:45 PM IST

बलौदा बाजार: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों दिन कम हो रहा है. बलौदाबाजार जिले में पिछले 1 हफ्ते में हर दिन औसतन 50 मरीजों की पुष्टि हो रही है. जिले गुरुवार को भी केवल 46 नए मरीजों की पहचान हुई है. 2 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि इन सबके बीच कोरोना की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए अलग से कोविड वार्ड तैयार किया जा रहा है. इसमें बच्चों के इलाज और देखभाल के डॉक्टर और तमाम इंतजाम रहेंगे.

46 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को 46 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 42133 हो गई है. वहीं 65 मरीजों के ठीक होने की खबर है. फिलहाल जिले में 757 एक्टिव केस हैं. इसमें से ज्यादातर मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. जिले में गुरुवार को 2 मरीज की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अबतक कुल 509 लोगों की मौत हो चुकी है.

रायपुर में बेखौफ बिक रहा है नशे का सामान, पुलिस का अभियान पड़ा धीमा

जल्द होगी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन तैयारियो में जुट गया है. इस तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. जिसे लेकर सरकार और प्रशासन चिंतित है. यहीं कारण है कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. जिला अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. आपको बता दें कि जिला मुख्यालय डेडिकेटेड कोविड सेंटर में पहले ही ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा चुका है. अब जिला अस्पताल में भी इसकी तैयारी चल रही है. जिले में बच्चों के लिए अलग से कोविड वार्ड बनाया गया है. जहां वेंटिलेटर, ऑक्सीजन जैसे तमाम सुविधाएं उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details