छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार :इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारी जोरों पर, अब तक 823 प्रवेश फार्म बिके - इंग्लिश मीडियम स्कूल का जायजा

अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने बलौदाबाजार के इंग्लिश मीडियम स्कूल का जायजा लिया. डीईओ आरके वर्मा ने बताया कि अबतक कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के कुल 823 एडमिशन फार्म बिक गए हैं. जिसमें से 636 फार्म जमा हो चुके हैं.

inspection of English Medium School
इंग्लिश मीडियम स्कूल का जायजा

By

Published : Jul 10, 2020, 3:56 AM IST

बलौदाबाजार: कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने जिले में चयनित बलौदाबाजार नगर में स्थित मनोहर दास वैष्णव शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जाकर तैयारियों को तेजी प्रदान करने के निर्देश DEO को दिए.

डीईओ आरके वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन शिक्षा के लिए अस्थायी वर्चुअल क्लास की तैयारियों को पूरा कर लिया गया हैं. साथ ही आने वाले कुछ दिनों में भवन का रंगरोगन कर नया रूप दिया जाएगा. DEO ने बताया कि इस स्कूल में पहली से लेकर बाहरवीं तक की पढ़ाई होगी. बारहवीं में साइंस और कामर्स संकाय की कक्षाए संचालित होगी.

पढ़ें-रायपुर: 11 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगा ई-लोक अदालत का आयोजन

उन्होंने आगें बताया अबतक कक्षा पहली से लेकर बाहरवीं तक के कुल 823 एडमिशन फार्म बिक गए हैं. जिसमें 636 फार्म जमा हो गए हैं. कक्षा पहली से आठवीं तक कि प्रवेश प्रकिया भी पूरी हो गई है. कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के लिए प्रवेश फार्म प्राप्त और जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई रखी गई है. इसके साथ ही इस स्कूल में पढ़ाने के लिए योग्यता अनुरूप शिक्षकों और अन्य सहायक स्टॉफ, कर्मचारियों की भर्ती प्रकिया जारी हैं. इस बैठक के दौरान सहायक संचालक बीआर पटेल, जिला सूचना अधिकारी एसएन प्रधान और स्कूल के प्राचार्य एसके तिवारी समेत शिक्षा विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details