बलौदा बाजार: बे-मौसम बारिश से धान फड़ को बचाने में नाकाम फड़ प्रभारी और समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की गाज गिरी है. मामला कसडोल तहसील के धान खरीदी केंद्र कोसमसरा का है. जहां सहकारी समिति के संचालक मंडल को फड़ प्रभारी फीरेंद्र साहू को बाहर करने के लिए निर्देशित किया गया है.
कसडोल के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शुक्रवार को औचक निरीक्षण पर थे, जहां उनको धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी देखने को मिली, जिसके बाद उप पंजीयक सहकारिता ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की है. साथ ही कोसमसरा खरीदी केंद्र में फड़ प्रभारी और समिति प्रबंधक नदारद पाए गए थे. इतना ही नहीं उपार्जन केंद्र में भंडारित धान को पानी से बचाव का इंतजाम भी नहीं किया गया था, जिससे अधिकांश धान बिना कैप कवर के पानी में भीग गया है.