छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: धान खरीदी केंद्र में लापरवाही, फड़ प्रभारी और प्रबंधक पर कार्रवाई - प्रबंधक पर कार्रवाई

कसडोल के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शुक्रवार को औचक निरीक्षण पर थे, जहां उपार्जन केंद्र में भंडारित धान को पानी से बचाव का कोई इंतजाम नहीं किया गया था, जिसके बाद दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

Action taken on those who are negligent in paddy purchase center
धान खरीदी केंद्र में लापरवाही

By

Published : Feb 7, 2020, 11:31 PM IST

बलौदा बाजार: बे-मौसम बारिश से धान फड़ को बचाने में नाकाम फड़ प्रभारी और समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की गाज गिरी है. मामला कसडोल तहसील के धान खरीदी केंद्र कोसमसरा का है. जहां सहकारी समिति के संचालक मंडल को फड़ प्रभारी फीरेंद्र साहू को बाहर करने के लिए निर्देशित किया गया है.

धान खरीदी केंद्र में लापरवाही

कसडोल के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शुक्रवार को औचक निरीक्षण पर थे, जहां उनको धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी देखने को मिली, जिसके बाद उप पंजीयक सहकारिता ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की है. साथ ही कोसमसरा खरीदी केंद्र में फड़ प्रभारी और समिति प्रबंधक नदारद पाए गए थे. इतना ही नहीं उपार्जन केंद्र में भंडारित धान को पानी से बचाव का इंतजाम भी नहीं किया गया था, जिससे अधिकांश धान बिना कैप कवर के पानी में भीग गया है.

धान खरीदी केंद्र में लापरवाही

लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई

साथ ही कर्मचारियों पर आरोप है कि 'सूचना के बावजूद धान के रख रखाव के लिए व्यवस्था नहीं किया गया था, जिसके बाद फड़ प्रभारी फिरेन्द्र साहू और समिति प्रबंधक राजेन्द्र कुमार साहू को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है'. साथ ही लापरवाही बरतने वाले दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से धान खरीदी कार्य से हटा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details