बलौदाबाजार:कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिले में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जा रही है. अवैध रेत खनन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने रविवार को भी कई गांवों में सख्त कार्रवाई की है.
बीते शनिवार और रविवार सुबह खनिज विभाग ने जोंक नदी किनारे बसे ग्राम हसुवा, बलौदा और रामपुर कोट में रेत घाटों से अवैध रेत परिवहन करने वालों के खिलाफ जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की है. इस दौरान 8 ट्रैक्टर और 4 हाइवा को जब्त किया गया है.
रेत के अलावा मुरम, चुना पत्थर और ईंट भी जब्त
विभाग ने वाहन के अलावा लगभग 85 घन मीटर अवैध रूप से भंडारित रेत जब्त की है. इसी तरह बलौदाबाजार विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सोनपुरी में सुबह मुरम खदान पर अवैध मुरम का परिवहन करते पाया गया. इस दौरान मौके से 6 हाइवा भंडारित मुरूम सहित एक JCB गाड़ी को जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही एक ट्रैक्टर चुना पत्थर और एक ट्रैक्टर ईंट भी जब्त किया गया है.