बलौदाबाजार : भाटापारा में गुमास्ता एक्ट के तहत मंगलवार को दुकानें बंद रहती हैं. लेकिन भाटापारा के कई व्यापारियों की ओर से गुमास्ता कानून की अनदेखी की जा रही थी. वहीं टोटल लाॅकडाउन में भी लोग दुकान खोल कर व्यापार कर रहे थे, जिस पर प्रशासन ने कड़ा रवैया अपनाते हुए कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान हजारों रुपये की वसूली की गई.
भाटापारा में गुमास्ता कानून तहत मंगलवार को व्यापार बंद रखना होता है. वहीं इस कानून का गुमास्ता लाइसेंस धारी व्यापारी पालन नहीं कर रहे थे. शासन के आदेश पर टोटल लाॅकडाउन के समय भी गैर जिम्मेदाराना रवैये से लोगों को खतरे में डाल अपनी दुकानें खोलकर व्यापार कर रहे थे. जिस पर प्रशासन ने कड़ा रवैया अपनाया और भाटापारा नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की है.