छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

baloda bazaar: अवैध रेतन खनन पर कार्रवाई की वजह से हुआ ट्रांसफर: तहसीलदार नीलमणि दुबे - पटवारी संघ एक दिन का सामूहिक अवकाश पर

पलारी तहसीलदार ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ चलानी कार्रवाई की, तो 2 घंटों के भाीतर ही उनका तबादला कर दिया गया. इसे लेकर लोगों में चर्चा तेज हो चली है. सूत्र बताते हैं कि जिस गाड़ी को तहसीलदार ने पकड़ा है, उस गाड़ी के मालिक की राजनेताओं तक पहुंच है. इसी वजह से तहसीलदार का ट्रांसफर किया गया है.

action against illegal sand transportation
अवैध रेत परिवहन पर एक्शन के बदले ट्रांसफर

By

Published : Mar 31, 2023, 6:09 PM IST

अवैध रेत परिवहन पर एक्शन के बदले ट्रांसफर

बलौदाबाजार: पलारी तहसीलदार नीलमणि दुबे को अवैध रेत परिवहन करते ट्रक को पकड़ना भारी पड़ गया. बुधवार को एक ट्रक दतरेंगी रेत घाट से रेत लेकर बिना रॉयल्टी पर्ची के रायपुर की तरफ जा रहा था. जिसे अपनी राजस्व टीम के साथ घोटिया गांव के पास तहसीलदार दुबे ने पकड़ा. तहसीलदार दुबे ने रेत से संबधित कागज दिखाने को कहा, लेकिन ट्रक का ड्राइवर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका. जिसके बाद पलारी तहसीलदार ने ट्रक पर चलानी कार्रवाई कर दी.

2 घंटे के भीतर तहसीलदार को मिला ट्रांसफर लेटर:यह भी बताया जा रहा है कि तहसीलदार को कार्रवाई नहीं करने को लेकर किसी बड़े जनप्रतिनिधि ने तहसील ऑफिस आकर धमकी दी थी. तहसीलदार को र्कारवाई न करने और 1 घंटे में ट्रांसफर कराने की धमकी दी थी. लेकिन तहसीलदार नहीं माने और नियम के खिलाफ रेत परिवहन पर कार्रवाई कर दी. जिससे जनप्रतिनिधि नाराज हो गए. इस कार्रवाई के करीब 2 घंटे के भीतर तहसीलदार को ट्रांसफर लेटर मिल गया.

यह भी पढ़ें:Etv Bharat News Impact: बलौदा बाजार कलेक्टर ने रोजगार अधिकारी को दिया शोकॉज नोटिस

जनप्रतिनिधि ने तहसीलदार को दी थी धमकी: तहसीलदार नीलमणि दुबे का ट्रांसफर जिला निर्वाचन कार्यालय रायपुर हो गया है. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से यह आदेश अपर सचिव शत्रुहन यादव ने जारी किया है. शासकीय कार्य में राजनीतिक दबाव की बात को लेकर तहसील ऑफिस के समस्त अधिकारी और कर्मचारी ने एक दिवसीय अवकाश की घोषणा कर दी है. जिसकी वजह से दफ्तर में काम काज ठप है.

तहसीलदार के समर्थन में उतरा पटवारी संघ: वहीं दूसरी ओर पलारी तहसीलदार नीलमणि दुबे के ट्रांसफर की खबर लगते ही इसके विरोध में पलारी तहसील कार्यालय के समस्त कर्मचारी और पटवारी संघ आ गए. सभी पटवारियों ने मोर्चा खोल दिया है. तहसीलदार के ट्रांसफर को लेकर तहसील ऑफिस के कर्मचारी विरोध जता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details