बलौदाबाजार: पलारी तहसीलदार नीलमणि दुबे को अवैध रेत परिवहन करते ट्रक को पकड़ना भारी पड़ गया. बुधवार को एक ट्रक दतरेंगी रेत घाट से रेत लेकर बिना रॉयल्टी पर्ची के रायपुर की तरफ जा रहा था. जिसे अपनी राजस्व टीम के साथ घोटिया गांव के पास तहसीलदार दुबे ने पकड़ा. तहसीलदार दुबे ने रेत से संबधित कागज दिखाने को कहा, लेकिन ट्रक का ड्राइवर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका. जिसके बाद पलारी तहसीलदार ने ट्रक पर चलानी कार्रवाई कर दी.
2 घंटे के भीतर तहसीलदार को मिला ट्रांसफर लेटर:यह भी बताया जा रहा है कि तहसीलदार को कार्रवाई नहीं करने को लेकर किसी बड़े जनप्रतिनिधि ने तहसील ऑफिस आकर धमकी दी थी. तहसीलदार को र्कारवाई न करने और 1 घंटे में ट्रांसफर कराने की धमकी दी थी. लेकिन तहसीलदार नहीं माने और नियम के खिलाफ रेत परिवहन पर कार्रवाई कर दी. जिससे जनप्रतिनिधि नाराज हो गए. इस कार्रवाई के करीब 2 घंटे के भीतर तहसीलदार को ट्रांसफर लेटर मिल गया.