बलौदा बाजार: चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम भानुप्रताप गुप्ता है जिसने विजय नाम के शख्स पर कहासुनी के बाद चाकू से हमला किया था. गिधौरी पुलिस ने आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है.
मामूली कहासुनी के बाद चाकू से किया वार
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी विजय अपने दोस्त के साथ बाइक से रामपुर जा रहा था. तभी शीतला मंदिर के पास भानुप्रताप गुप्ता ने उसे बाइक रोकने का इशारा किया. जब विजय ने बाइक रोककर उससे बाइक रोकने का कारण पूछा तो वह गुस्सा हो गया, और गाली गलौज करने लगा. जब फिर विजय ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में विजय के साथ बाइक पर बैठा दूसरा शख्स दिलहरण गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है.
शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जिले में लगातार चाकूबाजी और बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं. इस तरह की घटनाओं को रोकने में पुलिस फेल साबित हो रही है.