छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: प्रेम का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - बलौदाबाजार रेप केस

भटगांव थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शिकायत के मुताबिक युवक मनोज यादव ने प्रेम का झांसा देते हुए कई बार नाबालिग से दुष्कर्म किया. उसने पीड़िता की फोटो खींच ली थी, साथ ही अश्लील वीडियो भी बनाया था. आरोपी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी पीड़िता को दे रहा था.

balodabazar rape news
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2020, 12:44 PM IST

बलौदाबाजार:नाबालिग लड़की को प्रेम का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देता था, जिसके खिलाफ भटगांव पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. शिकायत के दो घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट के सामने पेश किया.

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने अपने परिजनों के साथ भटगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़िता ने बताया कि युवक मनोज यादव ने प्रेम करने का झांसा देते हुए कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया है. अश्लील फोटो और वीडियो मोबाइल से बनाकर वो उसे शेयर करने की धमकी देता था. जिससे परेशान नाबालिग ने परिजनों को इसकी जानकारी दी और थाने में शिकायत की.

मामले में पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, SDOP बिलाईगढ़ संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव निरीक्षक जितेन्द्र कौशले ने आरोपी मनोज यादव के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की.

पढ़ें- बिलासपुर: दहेज के नाम पर बहू को प्रताड़ित करने वाले सास और पति गिरफ्तार

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल टीम गठित कर ग्राम धाराशिव बिलाईगढ़ रवाना किया गया. जहां से आरोपी मनोज यादव (26 साल) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल जब्त किया गया. बुधवार को कार्रवाई पूरी कर आरोपी मनोज यादव को न्यायालय रिमांड के लिए पुलिस टीम के साथ रवाना किया गया. जेल वारंट मिलने पर आरोपी को उपजेल बलौदाबाजार में दाखिल किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details