छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घर में घुसकर शादीशुदा महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी महिला को जान से मारने की धमकी देकर घर में ही शारीरिक शोषण कर रहा था. महिला और पति ने सिमगा थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घर में घुसकर शादीशुदा महिला से दुष्कर्म

By

Published : Sep 26, 2019, 11:17 PM IST

बलौदाबाजार: महिला के साथ उसके घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. युवक महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया करता था.

घर में घुसकर शादीशुदा महिला से दुष्कर्म

आरोपी जितेंद्र यादव कई माह से पति की गैरमौजूदगी में महिला को डरा-धमकाकर उसके साथ अवैध संबंध स्थापित करने के लिए मजबूर करता था. महिला समाज और लोकलाज की डर से यह बात किसी को नहीं बताती थी.
पढे़ं : रायपुर : सज रहा मां महामाया का दरबार, सेवा में लगे हैं श्रद्धालु

फिर ऐसे टूटा सब्र का बांध
13 सितंबर को जितेंद्र ने घर के पीछे दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ और महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बारे में किसी से कुछ भी कहने पर जान से मारने की धमकी दी. महिला ने हिम्मत दिखाते हुए पूरी वारदात अपने पति को बताई, जिस पर महिला और पति ने सिमगा थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि युवक को गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details