छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मालती बंजारे मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, आरोपी ने ऐसे किया था पुलिस को गुमराह - baloda bazar news update

हाई प्रोफाइल मालती बंजारे मर्डर केस का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. प्रेम प्रसंग के कारण आरोपी ने मालती की हत्या कर दी थी.

Malti Banjare murder case revealed
मालती बंजारे मर्डर केस का खुलासा

By

Published : Feb 20, 2020, 10:06 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 11:59 PM IST

बलौदाबाजार: हाई प्रोफाइल मालती बंजारे मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता मालती बंजारे की हत्या प्रेस प्रसंग की वजह से हुई थी.

मालती बंजारे मर्डर केस का खुलासा

पुलिस ने बताया कि, आरोपियों ने सबूत छिपाने के मकसद से हत्या को बलात्कार का रूप दे दिया था और पुलिस को गुमराह करने के लिए गांव के अन्य लोगों का नाम लिखकर मृतिका के हाथ में फर्जी सुसाईड नोट पकड़ा दिया गया था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए इस दौरान करीब 50 अलग-अलग नंबरों का उपयोग किया. बता दें कि सात नवंबर 2015 को मालती का शव अर्धनग्न हालत में जुनवानी में मौजूद आंगनबाड़ी के पास मिला था.

आंगनबाड़ी के पास बरामद हुआ शव

मिली जानकारी के मुताबिक मालती 6 नवंबर 2015 को शाम करीब साढ़े छह बजे घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं आई, जिसके बाद परिवारवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की और अगली सुबह उसका शव आंगनबाड़ी के पास बरामद हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. मामले में मृतिका के आसपास और उनसे संबंधित लोगों से पूछताछ की और कई मोबाइल नंबरों की डिटेल खंगाली लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस ने लगातार चार तक आरोपी की तलाश जारी रखी. साल 2019 में एसपी नीथू कमल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष जांच दल का गठन कर जांच शुरू की.

मालती को पता था अजीत का राज

जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि गांव के ही रहने वाले अजीत कुर्रे घटना के बाद से करीब 50 मोबाईल नंबरों का उपयोग कर चुका है. घटना से पहले वह मृतिका से मिला था और घटना के समय अपना मोबाइल बंद कर रखा था. जांच में पता चला कि अजीत का गांव की एक महिला के साथ प्रेम संबंध था, जिसे मालती बंजारे जान गई. मालती ने उसे समझाईश भी दी, जिसके कारण अजीत अपनी प्रेमिका से स्वतंत्र रूप से नहीं मिल पा रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक अजीत के जीजा का प्रेम संबंध मालती बंजारे से था. वह उसकी आर्थिक मदद भी करता था.

जीजा पर लगाया था छेड़खानी का आरोप

मालती बंजारे उससे और रूपये की मांग करते हुये ब्लैकमेल करती थी, जिससे अजीत की बहन के परिवार को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा था. दिसंबर 2014 में अजीत के दूसरे जीजा पर छेड़खानी करने का आरोप लगाकर मालती ने सार्वजिनक रूप से चप्पल भी दिखाया था. जिस पर अजीत ने मालती बंजारे को जान से मारने की धमकी दी थी. अजीत ने मालती को गांव के आंगनबाड़ी के पास रुपये देने के बहाने बुलाया और इस दौरान उसके हाथी ने मालती के सिर पर वार कर दिया और उसके बेहोश होते ही गला घोटकर उसकी हत्या कर दी.

शव के पास छोड़ा सुसाइड नोट

हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके गाऊन को फाड़ कर घटना को रेप का रूप देने की कोशिश की और शव को आंगनबाड़ी के पीछे रख दिया. इसके साथ ही अजीत ने शव के पास अपने उन लोगों के नाम लिखकर एक फर्जी सुसाइड नोट वहां छोड़ दिया, जिनसे उसकी दुश्मनी थी.

पढ़े:बलरामपुर: खड़ी ट्रक से जा भिड़ी कार, 3 की मौत एक घायल

जांच में मृतिका के हाथ में मिले सुसाईड नोट की हैंडराइटिंग का मिलान अजीत के लिखावट से कराया गया. लिखावट मिलने पर अजीत का नार्को टेस्ट भी कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अजीत को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य आरोपी की भी पहचान कर ली गई है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Last Updated : Feb 20, 2020, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details