छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश की शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार - शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

accused-arrested-with-liquor-from-madhya-pradesh-in-baloda-bazar
शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 5:17 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में अवैध शराब के मामले में बलौदाबाजार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शराब परिवहन करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से 8 पेटी अवैध शराब भी बरामद की गई है. सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई

बलौदाबाजार सिटी कोतवाली प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पचपेड़ी की ओर से चार पहिया वाहन में तस्कर काफी मात्रा में शराब लेकर आने वाले है. सूचना के आधार पर जिला पुलिस ने मारुति वैन को रोका. पुलिस की टीम देखकर गाड़ी छोड़ सभी आरोपी भागने लगे. आरोपियों को भागता देख पुलिस की टीम ने भी उनका पीछा किया और धर दबोचा.

विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली गिरफ्तार

8 पेटी शराब समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से मध्यप्रदेश की 8 पेटी शराब जब्त की गई. जिसकी कीमत 40 हजार रुपये है. आरोपी बल्लू पटेल, मुकेश भारद्वाज और मनीष गुप्ता मारुति वैन से शराब का परिवहन करते थे. जिसे नाकाबंदी कर पकड़ा गया. सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

मध्यप्रदेश से शराब की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार

बेमेतरा में शराब की तस्करी

छत्तीसगढ़ में अवैध शराब का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों राजधानी रायपुर की फ्लाइंग टीम के छापेमार कार्रवाई के बाद अब लगातार कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बेमेतरा की नवागढ़ पुलिस ने महाराजी नवगांव से 20 पेटी मध्यप्रदेश की अवैध शराब बरामद किया है. पुलिस ने शराब के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

Last Updated : Feb 11, 2021, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details