छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेरोजगारों को फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार - baloda bazar latest news

नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. आरोपियों को गिरफ्तार कर एडवांस राशि और दस्तावेज बरामद कर लिया गया है.

accused arrested for giving fake appointment
फर्जी नियुक्ति देने वाला गिरोह गिरफ्तार

By

Published : Nov 29, 2019, 9:07 AM IST

Updated : Nov 29, 2019, 10:30 AM IST

बलौदा बाजार:बेरोजगार युवक से नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. प्रार्थी से एडवांस लिए गए 50 हजार रुपये और दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी फर्जी नियुक्ति आदेश जारी कर धोखाधड़ी करता था.

फर्जी नियुक्ति देने वाला गिरोह गिरफ्तार

बेन्दुआ का रहने वाला प्रताप कुमार ने आरोपियों के खिलाफ सरसींवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था. जिसमें आरोपियों ने पुलिस आरक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने की बात कही गई थी. मामले में केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया. जिसके बाद सरसींवा थाना, बिलाईगढ़ थाना, गिधौरी थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर मामले की जांच की गई.

नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी
प्रकरण में कार्रवाई करते हुए प्रताप कुमार के बताये अनुसार आरोपी कपिलेश्वर पुरी और नवीन तिवारी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया. आरोपी चंद्रशेखर पांडे के साथ मिलकर भोले-भाले युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी करना और उनसे पैसे वसूलने की बात को स्वीकार किया. आरोपियों ने पहले भी अलग-अलग संस्थाओं में युवकों को भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी किया है.

पढ़े:बेटी ने मां और दो भाइयों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

आरोपी गिरोह गिरफ्तार
आरोपियों की निशानदेही पर गठित टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना चंद्रशेखर पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में 1 लैपटॉप, 3 मोबाइल और नकदी रकम 50 हजार रुपये जब्त किया गया है. तलाशी करने पर प्रार्थी के भर्ती के लिए आरोपियों को दिए गए दस्तावेज को भी मिले हैं.

Last Updated : Nov 29, 2019, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details