बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 4 साल पहले एक कार्यक्रम शुरू किया था. जिसका नाम था 'राहगीरी'. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था लोगों का मनोरंजन करना और साथ ही तनाव मुक्त करना, लेकिन यह कार्यक्रम में एक युवती के साथ हैवानियत हुई. एक युवती ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है कि उसने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. इतना ही नहीं युवती का ये भी आरोप है कि थाना प्रभारी ने उसका 4 साल तक शारीरिक शोषण किया.
युवती ने बताया कि वह पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम 'राहगीरी' में थी. कार्यक्रम में थाना प्रभारी से मुलाकात हुई. आरोपी ने फोन से संपर्क बनाया. बातचीत आगे बढ़ी. युवती को साथ रखने का झांसा देकर 4 साल तक जबरदस्ती उससे दुष्कर्म करते रहा. थानेदार पहले से ही शादीशुदा था.
युवती को लगातार धमकाता था थाना प्रभारी
दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने बताया कि थाना प्रभारी उसे डराता धमकाता था. वर्दी की धौंस दिखाकर वह लगातार दुष्कर्म करता रहा. थाना प्रभारी ने युवती को जान से मारने की भी धमकी दी.
लॉकडाउन इफेक्ट: रायपुर में एक महीने में घरेलू हिंसा के 55 केस, क्या है उपाय ?
पीड़िता ने अधिकारियों पर भी लगाए गंभीर आरोप