छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

थाना प्रभारी पर युवती ने लगाए दुष्कर्म के आरोप, न्याय नहीं मिलने पर दी आत्मदाह की चेतावनी - भाटापारा न्यूज

भाठापारा ग्रामीण थाने में पदस्थ थाना प्रभारी रामावतार ध्रुव पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर चार साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती ने अधिकारियों पर थाना प्रभारी को बचाने का आरोप लगाया है. वहीं एसपी ने जांच की बात कहते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

accusation of rape on police station in charge
थाना प्रभारी पर युवती ने लगाए दुष्कर्म के आरोप

By

Published : May 22, 2021, 9:49 PM IST

Updated : May 22, 2021, 11:09 PM IST

बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने 4 साल पहले एक कार्यक्रम शुरू किया था. जिसका नाम था 'राहगीरी'. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था लोगों का मनोरंजन करना और साथ ही तनाव मुक्त करना, लेकिन यह कार्यक्रम में एक युवती के साथ हैवानियत हुई. एक युवती ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है कि उसने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. इतना ही नहीं युवती का ये भी आरोप है कि थाना प्रभारी ने उसका 4 साल तक शारीरिक शोषण किया.

थाना प्रभारी पर युवती ने लगाए दुष्कर्म के आरोप

युवती ने बताया कि वह पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम 'राहगीरी' में थी. कार्यक्रम में थाना प्रभारी से मुलाकात हुई. आरोपी ने फोन से संपर्क बनाया. बातचीत आगे बढ़ी. युवती को साथ रखने का झांसा देकर 4 साल तक जबरदस्ती उससे दुष्कर्म करते रहा. थानेदार पहले से ही शादीशुदा था.

युवती को लगातार धमकाता था थाना प्रभारी

दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती ने बताया कि थाना प्रभारी उसे डराता धमकाता था. वर्दी की धौंस दिखाकर वह लगातार दुष्कर्म करता रहा. थाना प्रभारी ने युवती को जान से मारने की भी धमकी दी.

लॉकडाउन इफेक्ट: रायपुर में एक महीने में घरेलू हिंसा के 55 केस, क्या है उपाय ?

पीड़िता ने अधिकारियों पर भी लगाए गंभीर आरोप

युवती ने बताया कि वह पुलिस अधिकारियों के पास जाकर FIR लिखवाने का निवेदन करती रही, लेकिन किसी भी थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी गई. युवती ने कहा कि जब मीडिया ने इस विषय को संज्ञान में लिया है तब जाकर मेरा बयान लिया गया है.

पीड़िता ने दी आत्मदाह की चेतावनी

युवती ने बताया कि उसने बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक और डीजीपी के पास भी शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ना ही थाना प्रभारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. युवती ने न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा

एसपी ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में है और इस पर जांच चल रही है. अगर ऐसा कुछ मामला है तो थाना प्रभारी के खिलाफ FIR दर्ज होगी. एसपी ने कहा कि हमारा काम लोगों की मदद करना और उनको न्याय दिलाना है. हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे चाहे वह कोई भी हो.

Last Updated : May 22, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details