Shree Raipur Cement Plant:बलौदाबाजार के श्री रायपुर सीमेंट प्लांट में हादसा, 40 फीट की ऊंचाई से गिरा मजदूर, रायपुर किया गया रेफर - हरीश यादव
Shree Raipur Cement Plant: बलौदाबाजार में अब अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के बाद श्री रायपुर सीमेंट प्लांट में हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि चालीस फीट की ऊंचाई से एक मजदूर कन्वेयर बेल्ट पर गिर गया. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसके बाद मजदूर को रायपुर रेफर किया गया है.
श्री रायपुर सीमेंट प्लांट
By
Published : Aug 6, 2023, 10:39 PM IST
|
Updated : Aug 6, 2023, 11:40 PM IST
बलौदा बाजार:जिले के श्री रायपुर सीमेंट प्लांट में रविवार को हादसे में एक मजदूर घायल हो गया. मजदूर 40 फीट ऊपर ऊंचाई पर काम कर रहा था. काम करने के दौरान मजदूर नीचे गिर गया. जिससे मजदूर भवानी वर्मा को काफी गंभीर चोंटें आई है. घटना के बाद मजदूर को तत्काल पुलिस को बगैर सूचना दिये रायपुर भेजा गया. सूत्रों के मुताबिक मजदूर कन्वेयर बेल्ट के नीचे गिरा है.
सीमेंट प्लांट प्रबंधन ने हादसे से किया इंकार, पुलिस ने एक्सीडेंट की पुष्टि की: इस मामले की जानकारी के लिए श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र के अधिकारियों से संपर्क किया तो वे घटना से इंकार करते नजर आए. जबकि पुलिस के अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है. एएसपी हरीश यादव ने इस घटना के बारे में बताया है.
रविवार को बलौदाबाजार जिले के खपराडीह स्थित श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र में हादसा हो गया. जिसमें एक मजदूर घायल हो गया है. संयंत्र में मजदूर लगभग 40 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गया और घायल हो गया. सुहेला थाना प्रभारी को घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं. घायल मजदूर का नाम भवानी वर्मा बताया जा रहा है. - हरीश यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार
इससे पहले बलौदाबाजार में अल्ट्राटेक सीमेंट में हादसा हुआ था. जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई थी. इस तरह के हादसों ने जिले में स्थापित सीमेंट प्लांट की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सभी हादसों में पुलिस की जांच की जा रही है. अब तक जांच पूरी नहीं हो पाई है. सीमेंट प्लांट के सेफ्टी मैन्युअल को लेकर एक बार फिर प्लांट प्रबंधन और जिला प्रशासन को सोचने की जरूरत है.