छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balodabazar Accident बलौदाबाजार में ट्रैक्टर पलटने से 2 की मौत, 20 घायल - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल

बुधवार का दिन बलौदा बाजार के लिए हादसों का दिन रहा. दो सड़क हादसों में 3 की मौत और लगभग 100 लोग घायल हो गए. बुधवार देर रात ट्रैक्टर पलट गया. जिसमें 2 की मौत हो गई. 20 से ज्यादा घायल है. बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में 1 मौत और 80 लोग घायल हो गए थे. Balodabazar Accident news

Balodabazar Accident
बलौदाबाजार में ट्रैक्टर पलटा

By

Published : Mar 30, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Mar 30, 2023, 9:21 AM IST

बलौदा बाजार:छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में24 घंटे में दो बड़े सड़क हादसे हुए. पहला हादसा मंगलवार रात को हुआ. दूसरा हादसा बुधवार रात कसडोल नगर पंचायत के तुरतुरिया मातागढ़ और ठाकुरदिया के बीच हुआ. यहां ट्रैक्टर पलटने से 2 की मौत हो गई. 20 से ज्यादा घायल है. दोनों मृतक महिलाएं है. घायलों में भी महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा है. सभी घायलों को 108 और निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल लाया गया. अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है. ग्रामीण शादी में शामिल होने तुरतुरिया मातागढ़ गए थे. वहां से वापसी के दौरान ट्रैक्टर पलट गया. कसोल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

बलौदाबाजार में ट्रक और बाराती बस की टक्कर, हादसे में एक की मौत, कई घायल

बाराती बस और ट्रैक्टर की टक्कर:बुधवार सुबह बलौदा बाजार के गिधौरी थाना क्षेत्र के बरपाली के पास ट्रक और बाराती बस में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें लगभग 80 लोग घायल हुए. घायलों का इलाज बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गिधौरी, बरपाली, कसडोल समेत निजी अस्पतालों में चल रहा है. मंगलवार को बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पचरी से रायपुर के लिए बारात गई थी. शादी के बाद बाराती बस में सवार होकर वापस अपने गांव आ रहे थे. इसी दौरान बरपाली के पास देर रात करीब 2 बजे ट्रक और बाराती बस की टक्कर हो गई. एक्सीडेंट में गंभीर घायल एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. ट्रक डाइवर को भी चोटें लगी है.

Balod : सनौद में यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, टायर फटने से हादसा



Last Updated : Mar 30, 2023, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details