बलौदा बाजार:सक्ती थाना क्षेत्र में एक शराबी वैन चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
बलौदा बाजार: स्कूल वैन और बाइक में जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार की मौत - सड़क दुर्घटना
बलौदा बाजार के पास एक स्कूल वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं बाइक पर बैठी एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है.
हादसे में एक बच्ची घायल
हादसा बलौदा बाजार के पास बम्हनमुड़ी गांव में हुआ है. बताया जा रहा है कि वैन चालक शराब के नशे में धुत था और स्कूल वैन चला रहा था. हादसे में बाइक पर एक और बच्ची भी सवार थी, जिसे गंभीर चोटें आई है. घायल बच्ची के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वैन शारदा देवी विद्यालय लहौद की बताई जा रही है.
हिरासत में आरोपी वैन चालक
बलौदा बाजार कोतवाली पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है. आरोपी ड्राइवर से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. बताया जा रहा है, हादसे के वक्त वैन में 6 बच्चे भी सवार थे. गनीमत रहा वैन में सवार बच्चों को कुछ नहीं हुआ है. बाइक सवार जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.