छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कसडोल विधायक फिर भूलीं मर्यादा, गाली-गलौज का वीडियो वायरल - Kasdol MLA sakuntla sahu

ट्रेनी IPS से विवाद के बाद कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू का एक और वीडियो वायरल हुआ है. इसमें विधायक शकुंतला साहू अपनी मर्यादा भूलते हुए कुछ लोगों को छत्तीसगढ़ी में अपशब्द कहते हुए दिख रही हैं. इससे पहले शकुंतला साहू का ट्रेनी IPS को धमकी देते वीडिये वायरल हुआ था.

जिला पंचायत चुनाव के दौरान विवाद
जिला पंचायत चुनाव के दौरान विवाद

By

Published : Feb 14, 2020, 9:02 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 9:11 PM IST

बालौदा बाजार: दो दिन पहले ट्रेनी IPS को धमकी देने के बाद चर्चा में आई कसडोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. दरअसल, जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान विधायक शकुंतला साहू ने सारी हदें पार कर दी. बता दें कि विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो कुछ लोगों को गाली देते दिख रही हैं.

कसडोल विधायक फिर भूलीं मर्यादा

वीडियो में विधायक अपनी मर्यादा भूलते हुए कुछ लोगों को छत्तीसगढ़ी में गाली देती नजर आ रहीं है. दरअसल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी राकेश वर्मा ने अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता आपस में भीड़ गए. इस दौरान जिला पंचायत परिसर में देखते ही देखते नेता एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसने लगे थे.

विधायक को आया गुस्सा

इसी बीच किसी ने विधायक शकुंतला साहू को अपशब्द कह दिया, इसके बाद विधायक ने अपना आपा खो दिया और अपशब्द कहने वाले पर बरस पड़ीं. विधायक ने युवक पर छत्तीसगढ़ी में अपशब्दों की बौछार कर दी.

Last Updated : Feb 14, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details