बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश पर भाटापारा के करहीबाजार में अभिव्यक्ति अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. बलौदाबाजार के नोडल अधिकारी सुभाष दास ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. महिलाओं को 'अभिव्यक्ति' अभियान और इसके उद्देश्यों के बारे में बताया गया. अपने-अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि और योगदान देने वाली 25 महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.
लघु फिल्म के माध्यम से दी अभिव्यक्ति अभियान की जानकारी
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और छात्राओं को प्रोजेक्टर के जरिए अभिव्यक्ति अभियान की जानकारी दी गई. एसडीओपी सुभाष दास और उमेश वर्मा ने लघु फिल्म में दिए संदेशों और महिला अधिकारों के संबंध में जानकारी दी.
इस दौरान सुभाष दास एसडीओपी बलौदाबाजार, निरीक्षक लक्ष्मी चौहान, चौकी प्रभारी करहीबाजार उमेश वर्मा, महिला प्रधान आरक्षक पिंकी कुर्रे, शकुंतला पटेल जनपद सदस्य, संतोषी साहू सरपंच, उषा ध्रुव सरपंच खैरा समेत सुमरीत यदु पंच खैरा उपस्थित रहे.