बलौदा बाजार: बिलाईगढ़ इलाके में बीती रात लगभग 2 बजे रोड किनारे खड़े हाईवा और एक ट्रक की भिड़त हो गई. भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही एक नाबलिग लड़के की मौत हो गई, जबकि ट्रक का ड्राइवर बाल-बाल बच गया. बताया जा रहा है कि सड़क पर खड़े हाईवा के आस-पास अपर-डिपर का जवाब नहीं मिलने के कारण हाईवा और ट्रक की भिड़ंत हो गई.
बलौदाबाजार: हाईवा और ट्रक में भिड़ंत, एक की मौत
सरसींवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़पार गांव का एक व्यापारी राशन सामग्री लेकर ट्रक बिलासपुर से लोड कर वापस घर लौट रहा था. जहां हाईवा और एक ट्रक की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक नाबालिग की मौत हो गई.
दरअसल, सरसीवां थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़पार गांव का एक व्यापारी राशन सामग्री लेकर ट्रक बिलासपुर से लोडकर वापस घर लौट रहा था. जैसे ही ट्रक झुमरपाली के मुख्यमार्ग में स्थित लकड़ी टाल के पास पहुंचा. उस वक्त सरसीवां की तरफ से आ रहे हाइवा की हेड लाइट की रोशनी, ड्राइवर के आंखों पर पड़ी, जिससे ड्राइवर ने अपनी अपर-डिपर प्रयोग किया, लेकिन सामने से आ रहे हाईवा ने कोई जवाब नहीं दिया, जिससे दोनों में भिड़ंत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही भटगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां ट्रक में फंसे युवक को पुलिस ने लोगों की मदद से बाहर निकाला, जिसको बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई. मृतक मुड़पार गांव का रहना वाला है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.