छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: 90 साल के बुजुर्ग ने कोरोना को दी मात, डॉक्टर्स का जताया आभार - कोरोना से स्वस्थ हो रहे लोग

भाटापारा निवासी 90 साल के बुजुर्ग ने कोरोना से जंग जीत ली है. वे कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. उन्होंने बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर्स की टीम का आभार जताया है.

oldman recovered from corona
90 साल के बुजुर्ग ने कोरोना से जीती जंग

By

Published : Oct 12, 2020, 8:25 PM IST

बलौदाबाजार: जिला मुख्यालय में स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है. प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम लगातार मरीजों का अच्छा इलाज कर रही है. जिससे लोग स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. इसी कड़ी में 90 साल के एक बुजुर्ग ने भी कोरोना से जंग जीत ली है. दो दिन पहले 90 वर्षीय भाटापारा नगर निवासी श्रीचंद बजाज कोरोना को हराकर घर लौट गए हैं. उम्र के इस पड़ाव में उनके जुनून हम सब लोगों के लिए बेहद प्ररेणादायक है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की श्रीचंद बजाज की रिपोर्ट 27 सितंबर को एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आई थी. इसके साथ ही भर्ती के दौरान उनका ऑक्सीजन लेवल 80 प्रतिशत था, जो बेहद गंभीर स्थिति थी. उन्हें उसी दिन जिला कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. सिटी स्कैन कराने के बाद फेफड़ों में भी कोरोना के लक्षण दिखने लगे. इस दौरान प्रशिक्षित डॉक्टरों के टीम के देख रेख में उनका इलाज किया गया.

पढ़ें- रायगढ़: अब डोर-टू-डोर कोरोना टेस्ट, वार्डों में लगेंगे शिविर

बुजुर्ग ने डॉक्टर्स का जताया आभार

आगे CMHO ने बताया कि छुट्टी के दौरान उनका आक्सीजन लेवल 95 प्रतिशत दर्ज किया गया है. श्रीचंद बजाज ने अपने हॉस्पिटल में इलाज का अनुभव बताते हुए कहा कि 'स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम ने घर जैसा मेरा देखभाल किया. इलाज के दौरान किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं हुई. समय पर भोजन और दवाई मिल जाती थी. आज निश्चित ही डॉक्टरों की मेहनत से घर वापस लौट रहा हूं.' इसके लिए उन्होंने डॉक्टरों की टीम को उन्होंने बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने सभी जिले के आम लोगों को कोरोना से बचने और सतर्क रहने का निवेदन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details