छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार: नाले में गिरने से 9 साल के बच्चे की हुई मौत - नाले में 9 साल का बच्चा

जिले में सरसींवा क्षेत्र के गांव तौलीडीह साल्हेओना के नाले में 9 साल के बच्चे की फिसलकर गिरने से मौत हो गई

नाले में गिरने से 9 साल के बच्चे की हुई मौत

By

Published : Sep 4, 2019, 11:41 PM IST

बलौदाबाजार: जिले में सरसींवा क्षेत्र के गांव तौलीडीह साल्हेओना के बीच मौजूद नाले में 9 साल का बच्चा फिसलकर गिर गया. नाले में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का नाम हेमंत निषाद था जो खूबचंद निषाद का बेटा था.

देखें वीडियो

पत्थर में पैर फिसलने की वजह से बच्चा नाले में जा गिरा और दो पत्थरों के बीच पानी के में फंस गया, जिसे बाहर निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी और कड़ी मेहनत के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया. माना जा रहा है कि पानी का बहाव तेज होने की वजह बच्चे के पेट में पानी भरने से उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details