बलौदाबाजार:बिलाईगढ़ ब्लॉक के पवनी गांव में स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में बैंक मैनेजर की लापरवाही की सजा एक गरीब किसान को भुगतनी पड़ रही है. गरीब किसान अपने मेहनत की कमाई के पैसे के लिए बैंक के सामने 14 दिन से आमरण अनशन पर बैठा हुआ है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस गरीब की ओर झांकने तक नहीं आया. अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
इंसान मेहनत करता है और अपनी कमाई की पाई-पाई बैंक में जमा करता है, ताकि आने वाले भविष्य में उसे जीवन यापन करने के लिए कोई समस्या न हो. अपनी जमा पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए बैंक को सुरक्षित जगह समझ कर जमा करता है, लेकिन बैंक से आपका पैसा कोई और निकाल ले तो क्या होगा.?
किसान के खाते से 85 हजार रुपये निकल लिए गए
मामला बिलाईगढ़ के पवनी गांव का है. जहां संतराम केवट मेहनत करके अपनी जमा पूंजी को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा पवनी में जमा करता रहा, लेकिन उसे क्या पता कि उसकी जमा पूंजी पर कोई और हाथ साफ कर रहा है. मामले की जानकारी तब हुई, जब किसान संतराम केवट अपना पैसा निकालने बैंक पहुंचा, तो पता चला कि उसके खाते से 85 हजार रुपये निकल गए हैं. शेष 2 हजार रुपये उसके खाते में हैं.