बलौदाबाजार: ग्रामीण बैंक मैनेजर की लापरवाही सामने आई है. 16 महीने पहले बैंक मैनेजर की लापरवाही की वजह से पवनी गांव में रहने वाले किसान संतराम के खाते से अज्ञात आरोपी ने 85 हजार रुपये पार कर दिए है. किसाने ने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की थी, लेकिन शिकायत करने के 16 महीने बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिससे किसान काफी परेशान है.
किसान के खाते से 85 हजार पार किसान ने अपनी कमाई का पाई-पाई जोड़कर बैंक में जमा किया था ताकि आने वाले समय में उसे अपने बच्चों की शादी कराने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो, लेकिन बैंक मैनेजर की लापरवाही के कारण किसान के खाते में किसी अज्ञात आरोपी का आधार लिंक हो गया है जिसका फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने किसान संतराम के खाते से पूरे रुपए पार कर लिए.
पढ़ें: कोरबा: सगी बहनों का अश्लील वीडियो बनाकर वसूले 4 लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार
दर-दर भटक रहा किसान
संतराम ने बताया कि जब वो अपने बच्चों की शादी के लिए बैंक में जमा रुपए निकालने पहुंचा तो उसे पता चला की उसके खाते में सिर्फ 2 हजार रुपए ही बाकी है. जिसके बाद किसान ने इसकी शिकायत बैंक मेनेजर और पुलिस में की, लेकिन अब तक किसी ने इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की है. पिछले 16 महीने से संतराम किसान छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक और बिलाईगढ़ थाना का चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर
किसान ने अपनी समस्या को लेकर अब तक स्थानीय जनप्रतिनिधि, विधायक, पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से शिकायत की है, लेकिन किसान को न्याय नहीं मिल पाया है. किसान संतराम केवट का कहना है कि बैंक मैनेजर की मिली भगत से यह सब कुछ हुआ है. उन्होंने कहा कि अपने रुपए वापस पाने के लिए वो दर-दर भटक रहा है दिससे उसकी स्वास्थ्य भी खराब हो रही है.