छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में शुक्रवार को मिले 809 कोरोना मरीज, 5 की मौत

बलौदाबाजार में कोरोना विस्फोट (Corona explosion in Balodabazar) हुआ है. जिले में शुक्रवार को 809 कोरोना मरीज मिले. वहीं पांच कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई. लॉकडाउन हुए 6 दिन पूरे हो चुके हैं इसके बावजूद कोरोना की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है.

Balodabazar covid Hospital
बलौदाबाजार कोविड अस्पताल

By

Published : Apr 17, 2021, 8:12 PM IST

बलौदाबाजारः जिले में शुक्रवार को 800 से ज्यादा नए मरीजों की पहचान की गई है. कोरोना के 809 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं 5 संक्रमितों की मौत हो गई. जिले में टोटल लॉकडाउन हुए 6 दिन पूरे हो चुके हैं. इसके बावजूद कोरोना की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है. हर दिन 600 से 800 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की जा रही है. साथ ही हर दिन किसी न किसी की मौत कोरोना से हो रही है. लॉकडाउन के बाद भी कोरोना का संक्रमण कैसे और क्यों हो रहा है ये चिंता का विषय बना हुआ है.

अंबिकापुर में आयुष्मान कार्ड से पैसे निकालने के बाद मरीज को अस्पताल से बाहर निकाला, हुई मौत

जिले में अब तक 18 हजार संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है. शुक्रवार को जिले में 809 नए मामले सामने आए हैं. जिसमे सबसे ज्यादा 257 मरीज़ भाठापारा विकासखंड से हैं. वहीं 205 मरीज बलौदाबाजार विकासखंड से, 113 मरीज़ कसडोल विकासखंड से, 90 मरीज़ बिलाईगढ़ विकासखंड से, 80 मरीज़ सिमगा विकासखण्ड से और 44 मरीज़ पलारी विकासखंड हैं.


जांच रिपोर्ट आने तक अपने पर ही सबसे अलग रहेः सीएमएचओ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी (Chief Medical and Health Officer Dr. Khemraj Sonwani) ने जांच रिपोर्ट आने तक नमूना देने वाले लोगों को अपने घर पर आइसोलेशन में रहने को कहा है।. उन्होंने खासकर आरटीपीसीआर और ट्रूनॉट से जांच हेतु नमूना देने वालों के लिए ये बात कही है. सीएमएचओ ने कहा कि कोरोना बीमारी के होने अथवा न होने की पुष्टि तीन तरीके से की जा रही है. एंटीजन टेस्ट, आरटीपीसीआर एवं ट्रूनॉट तकनीक है. मरीज़ के शरीर में वायरस की मात्रा अगर ज्यादा है, तो एंटीजन टेस्ट तुरन्त पकड़ लेता है. इसका परिणाम भी तुरंत मिल जाता है. और संक्रमित व्यक्ति तत्काल प्रभाव से दवाई एवं सावधानियां लेना शुरू कर देता है. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन आरटीपीसीआर और ट्रूनॉट तकनीक से जांच रिपोर्ट मिलने में फिलहाल 1 से 5 दिन का समय लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details