बलौदाबाजार : कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से लगभग सभी सेक्टर प्रभावित हुए हैं. लॉकडाउन का पर्यटन पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है. बलौदाबाजार जिले में प्रसिद्ध बारनवापारा अभयारण्य स्थित है. यहां जंगली जानवरों को खुले जंगल में घूमते हुए देखा जा सकता है. बारनवापारा अभयारण्य की खूबसूरती का दीदार करने के लिए हर साल हजारों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं, लेकिन मार्च में लॉकडाउन होने से पर्यटकों का यहां आना बंद हो गया. जिससे इस खूबसूरत अभयारण्य क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है, साथ ही 80 स्थानीय युवकों का रोजगार भी छिन गया है.
बारनवापारा अभयारण्य प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ है. यहां आने वाले पर्यटकों से वन विभाग को हर साल 30 से 35 लाख रुपयों की आमदनी होती है. गर्मी का मौसम आते ही अभयारण्य क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होती है. इस बार मुख्य सीजन में लॉकडाउन होने के कारण बारनवापारा अभयारण्य को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था, जिसके चलते वन विभाग को मिलने वाले राजस्व में तो कमी आई है. इसके साथ ही इस अभयारण्य में काम करने वाले 80 स्थानीय युवकों का रोजगार भी छिन गया है.