बलौदाबाजार: नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम दिन जिले में कुल 77 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन भी किया. जेसीसीजे प्रत्याशियों ने भी नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लिया और नामांकन भरा.
नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन 77 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा - नामांकन के अंतिम दिन 77 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
बलौदाबाजार में बीजेपी और कांग्रसे के कुल 77 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे थे.
गाजे-बाजे के साथ प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
नगर पालिका में 21 वार्ड है जिसमें दो बड़े पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल रैली में भाजपा के जिला अध्यक्ष सनम जागड़े के साथ सैकड़ो समर्थक शामिल हुए, तो कांग्रेस की जुलूस रैली मे भी जिला अध्यक्ष के साथ सुरेंद्र शर्मा शामिल हुए. इस मौके पर सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया.