बलौदाबाजार :जिले में कोरोना के 75 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं 9 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में कोरोना से अब तक 1 हजार 252 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 735 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. सोमवार को मिले नए मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 510 हो गई है, जिनका इलाज जिले के कोविड अस्पताल सहित विभिन्न कोविड केयर सेंटर्स में जारी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले में सोमवार को 75 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें सबसे ज्यादा 23 पॉजिटिव मरीज कसडोल विकासखंड से हैं. जबकि पलारी से 13 मरीज, बलौदाबाजार से 11 मरीज, भाटापारा और बिलाईगढ़ से 10-10 मिले है. इसी तरह सिमगा विकासखंड से 8 मरीजों की पहचान की गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी
डॉ. सोनवानी ने बताया कि कसडोल शहर के राम सागर पार से 4 मरीज, पारस नगर वार्ड-5 से 3 मरीज, इंदिरा कॉलोनी वार्ड-3 से 1 मरीज और बलार रोड से 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं ग्रामीण इलाके के छेछर वार्ड-11 से 3, चिखली नीचे पारा से 3, कटगी से 3 और डतांग, रामपुर, पिकरी, मटिया, मुड़पार से एक-एक मरीज मिले हैं.